गाजीपुर में बाइक और ई-रिक्शा की टक्कर, सऊदी से लौटे युवक की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर चितबड़ागांव मार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाइक और ई-रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में उतरांव गांव के 27 वर्षीय नदीम अंसारी की मौत हो गई। घटना हाटा गांव के सामने हुई। नदीम अपने गांव से मुहम्मदाबाद की ओर बाइक से जा रहे थे।
इसी दौरान सवारियों से भरे ई-रिक्शा से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नदीम बाइक समेत गिर पड़े। उनके चेहरे और सिर से खून बहने लगा। गंभीर हालत में नदीम को पहले मुहम्मदाबाद सीएचसी ले जाया गया। वहां से चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। नदीम सऊदी अरब में नौकरी करते थे और दो महीने पहले ही गांव लौटे थे। उनकी शादी दो साल पहले हुई थी। उनके भाई नईम अंसारी बाइक मिस्त्री हैं। पुलिस ने शव को मर्चरी हाउस में रखवा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।