Today Breaking News

गाजीपुर में एसपी डॉ. ईरज राजा ने परेड की सलामी ली, पुलिस फिटनेस और तत्परता को बढ़ावा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर, 25 अप्रैल 2025 – पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. ईरज राजा ने शुक्रवार को गाजीपुर के रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेकर पुलिस बल की फिटनेस, अनुशासन और आपातकालीन तत्परता पर जोर दिया। एसपी ने परेड का निरीक्षण किया, पुलिसकर्मियों के साथ खुद दौड़ लगाई और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा दिया।
पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए विशेष व्यायाम सत्र आयोजित किए गए। अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल का आयोजन हुआ। आपात स्थिति से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ बलवा ड्रिल प्रशिक्षण कराया गया। इस ड्रिल में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर और ग्रामीण), सभी क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए।
एसपी ने डायल-112 वाहनों के रिस्पांस टाइम की जांच की और थानों की गाड़ियों में रखे सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया। सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ ही, पुलिस मुख्यालय से प्राप्त 7 नई डायल-112 मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न थानों को सौंपा गया।
 
 '