Today Breaking News

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज दोपहर 12:30 बजे, ग़ाज़ीपुर में पंजीकृत थे 1 लाख 44 हजार परीक्षार्थी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज दोपहर 12:30 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी करेगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
ग़ाज़ीपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा के अनुसार, इस वर्ष यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में करीब 1.44 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इस वर्ष हाईस्कूल में कुल 67,359 परीक्षार्थी थे। इनमें 67,191 संस्थागत और 168 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं। इंटरमीडिएट में कुल 77,021 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें 74,963 संस्थागत और 2,058 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हैं।

परीक्षाएं कुल 196 केंद्रों पर आयोजित की गईं। इनमें 12 राजकीय, 74 वित्तपोषित और 110 स्व वित्तपोषित विद्यालय केंद्र थे। जिला प्रशासन ने नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े प्रबंध किए थे। परीक्षार्थियों का रिजल्ट आज घोषित होगा।
 
 '