Today Breaking News

गाजीपुर में बीजेपी नेता के पुत्र को सपा समर्थकों ने पीटा, भाजपा छोड़ने की धमकी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री शनाउल्लाह सिद्दिकी के बेटे पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। घटना भितरी गांव की है। शनिवार की रात सिद्दिकी का बेटा जियान दवा लेने भितरी बाजार जा रहा था।
रास्ते में सपा समर्थक फैजुल्लाह उर्फ टिंकू और उसके साथियों ने जियान को रोक लिया। फैजुल्लाह के साथ उसके दो बेटे तहां और फाजिल, मोहम्मद खालिद, प्रिंस समेत 4 अन्य लोग थे। सभी ने मिलकर लाठी-डंडों से जियान की पिटाई कर दी। आरोपियों ने जियान को भाजपा छोड़ने की धमकी भी दी।

शनाउल्लाह सिद्दिकी ने बताया कि फैजुल्लाह उनसे पहले से रंजिश रखता था। वह अक्सर उन्हें मुस्लिम होकर भाजपा में होने पर टिप्पणी करता रहता था। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय और अच्छेलाल गुप्ता पीड़ित के घर पहुंचे।

पार्टी नेताओं ने अधिकारियों से बात कर जल्द कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
 
 '