गाजीपुर के नवागत जिलाधिकारी अविनाश ने संभाला पद, बीते दिनों आर्यका अखौरी का हुआ था तबादला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आईएएस अविनाश कुमार ने सोमवार को जिलाधिकारी पद का कार्यभार संभाल लिया। वह आर्यका अखौरी की जगह लेंगे, जिनका कुछ दिन पहले ट्रांसफर कर दिया गया था।
![]() |
गाजीपुर के डीएम अविनाश ने संभाला पद। |
अविनाश कुमार 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
अविनाश कुमार का प्रशासनिक अनुभव विस्तृत है। वह इससे पहले बाराबंकी के जिलाधिकारी थे। उन्होंने झांसी में भी डीएम के रूप में सेवाएं दी हैं। इसके अलावा, वह मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं। हरदोई में भी उन्होंने जिलाधिकारी के रूप में कार्य किया है। प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों में उनकी गिनती कुशल अफसरों में होती है।