गाजीपुर में सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर-गाजीपुर रेल लाइन पर एक दुर्घटना में 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की मौत हो गई। घटना सैदपुर भीतरी रेलवे स्टेशन के पूर्वी पैनल के पास हुई। गाजीपुर की ओर जा रही सुहेलदेव ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन के चालक ने अगले स्टेशन पहुंचकर स्टेशन अधीक्षक को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही रेलवे और सिविल पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मृतक की पहचान का प्रयास किया। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत होता था।
वह पिछले कई दिनों से सैदपुर कस्बे और आसपास के गांवों में घूमता हुआ देखा गया था। स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। समाजसेवी अभिषेक शाहा के सहयोग से पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मॉर्च्युरी हाउस भेजने की कार्रवाई कर रही है।