Today Breaking News

बलिया में अखिलेश यादव बोले- हम नंगी तलवारों से डरने वाले नहीं

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- पता चला है कि बलिया में बहुत तेल मिला है। बलिया वालों ने भाजपाइयों का तेल निकाल दिया है। लोकसभा जीता दिया और उसके बगल का लोकसभा जीता दिया। मुझे पूरा भरोसा है कि यहां की जनता अगली बार भारतीय जनता पार्टी का पूरा तेल निकाल देंगी।
अखिलेश ने कहा- ये लोग कुछ दिन पहले टायर फेंक रहे थे और रामजीलाल सुमन जी की जान लेना चाह रहे थे, नंगी तलवार हमने आपने सबने देखी। जब राजनीति हम लोग करने के लिए आए हैं तो जोखिम भी उठाएंगे, इन चीजों से डरे होते तो राजनीति न कर रहे होते।

अभी जो बड़ा सवाल चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी के लोग सड़क पर निकल रहे हैं। ये भाजपा के लोग कम निकलते हैं । लेकिन इधर हम लोग देख रहे हैं कि ये लोग बहुत सड़क पर निकल रहे हैं। यह ताकत है, पावर है, जिनको हम सब लोग भगवान मानते हैं, जो गांव गरीब शोषित वंचित पीड़ित जो अधिकार के लिए लड़ रहे हैं।

आजादी के बाद जिन्होंने हमें सम्मान से जीना सिखाया। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की ताकत है। उसी संविधान की वजह से आज भारतीय जनता पार्टी के लोग सड़क पर हैं।

लालचंद गौतम से गलती हुई, उनको हम समझाएंगे
लालचंद गौतम से जो गलती हुई उनको हम समझाएंगे कि भविष्य में किसी भी नेता के साथ या किसी भी महापुरुष के साथ इस तरह की तस्वीर नहीं बनाए। लेकिन क्या भारतीय जनता पार्टी के लोग अपने नेता को समझाएंगे।
पूरा देश दुनिया देख रहा है कि आखिरकार आतंकवादी हमारे घर कैसे आ गए? शहीदों के परिवार की मदद 10 करोड़ से की जाए, सरकारी नौकरी दी जाए।
 
 '