Today Breaking News

गाजीपुर में ग्राहक सेवा केंद्र से 9 लाख की लूट, पेन मांगने के बहाने आए बदमाश बैग लेकर फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के गहमर (gahmar news) थाना क्षेत्र में बारा ताड़ीघाट नेशनल हाईवे 124 पर एक ग्राहक सेवा केंद्र से 9 लाख रुपए की लूट हुई। घटना सुबह की है, जब केंद्र संचालक जाफर खान अपने केंद्र पर काम कर रहे थे। तीन अज्ञात युवक पल्सर बाइक से आए।

इनमें से दो बाइक पर ही बैठे रहे। तीसरा व्यक्ति जाफर खान के पास गया और कलम मांगने लगा। मौजूद लोगों ने बताया कि यहां कलम नहीं मिलता है। बातचीत के दौरान अचानक युवक ने बैग उठाया और बाइक पर बैठे अपने साथियों के साथ फरार हो गया। संचालक और मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे। कोतवाली प्रभारी अशेष नाथ सिंह ने बताया कि लूट की सूचना और शिकायत मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है।
 
 '