Today Breaking News

वाया गाजीपुर सिटी चलेगी दिल्ली से मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे प्रशासन ने ग्रीष्मकाल में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
ट्रेन नंबर 04018 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए 1 से 29 मई तक हर गुरुवार सुबह 9 बजे चलेगी। यह अगले दिन सुबह 4:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04017 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए 2 से 30 मई तक हर शुक्रवार सुबह 7:30 बजे चलेगी। यह अगले दिन सुबह 3:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

ट्रेन का रूट औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर और छपरा होगा। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। इनमें एक LSLRD, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 7 स्लीपर, 6 एसी थर्ड, 2 एसी सेकंड, एक एसी फर्स्ट क्लास और एक जनरेटर कम लगेज यान शामिल हैं।

यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, जौनपुर जंक्शन और हाजीपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
 
 '