गाजीपुर में विवाह के एक महीने बाद दगाबाज दुल्हन ने प्रेमी के साथ भागकर कर ली शादी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बीते 12 मार्च को आईटीआई ग्राउंड में एक जोड़े ने एक-दूसरे से सात जन्म तक साथ निभाने का वादा किया था। दोनों सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधे थे। इसके बाद एक-दूसरे के साथ मुश्किल से एक माह ही रहे। और अब विवाहिता ने पति को छोड़कर प्रेमी से शादी कर ली।
पुलिस को दी गई तहरीर में विवाहित के पहले पति ने आरोप लगाया वह नकद और जेवर भी साथ लेकर गई है। प्रेमी के घर पति के पहुंचने पर उससे मारपीट की गई। जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी श्यामजी यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के मंडप में जंगीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती की नगसर हाल्ट थाने के नगसर नेवाजू राय निवासी अनिश कुमार के साथ शादी हुई थी। दोनों की शादी परिवार की सहमति से हुई थी। पति के मुताबिक शादी के बाद एक सप्ताह ससुराल में रहने के बाद युवती की विदाई हो गई। वह मायके चली गई।
इधर, पति भी गुजरात नौकरी करने चला गया। इस बीच 12 अप्रैल को अनिश को पता चला कि उसकी पत्नी शादियाबाद थाना के गोपपुर गांव निवासी अपने प्रेमी सत्येंद्र कुमार के साथ भाग गई है। अपने साथ शादी के 35 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और कपड़े भी ले गई है। 16 अप्रैल को पता चला कि युवती ने प्रेमी सत्येंद्र के साथ दूसरी शादी कर ली। पीड़ित पति घर आया और पिता-भाई और रिश्तेदारों के साथ युवती के घर पहुंचा।
वहां से सास-ससुर को साथ लेकर पत्नी के प्रेमी के घर पहुंचा। आरोप है कि पीड़ित ने अपनी पत्नी के बारे पूछा तो सत्येंद्र कुमार, सोनू, बब्लू उर्फ डब्लू और कांता ने उसे गाली दी। लाठी-डंडे से उसकी पिटाई की। बताया कि पीड़ित की तहरीर पर सत्येंद्र सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।