Today Breaking News

गाजीपुर डीएम ने कलक्ट्रेट और विकास भवन का औचक निरीक्षण किया, साफ-सफाई पर संतोष जताया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट कार्यालय और विकास भवन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जनता दर्शन के बाद कार्यालयों में व्यवस्थाओं की जांच की। जिलाधिकारी ने सभी पटलों पर फाइलों के रख-रखाव का जायजा लिया।
इसके साथ ही लाइट, इनवर्टर, जनरेटर, पेयजल और शौचालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। विकास भवन में बिजली की वायरिंग अव्यवस्थित मिली। उन्होंने इसे ठीक करवाने के निर्देश दिए। हालांकि, विकास भवन की साफ-सफाई पर संतोष जताया।

डीएम ने अधिकारियों और पटल सहायकों को नियमित रूप से कार्यालय आने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता की सुनवाई समय पर हो। फाइलों का निस्तारण निर्धारित समय में किया जाए। कलेक्ट्रेट और विकास भवन की इमारत में पाई गई कमियों को दूर करने के भी आदेश दिए।

इन लोगों की रही मौजूदगी निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, डिप्टी कलेक्टर चंद्रशेखर यादव, सालिक राम, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव और जिला सूचना अधिकारी राकेश यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
 
 '