Today Breaking News

गाजीपुर में 'फिट इंडिया कार्यक्रम' के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में 'ग़ाज़ीपुर खेल महोत्सव' का आयोजन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में 'फिट इंडिया कार्यक्रम' के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में 'ग़ाज़ीपुर खेल महोत्सव' का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में 19 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में खो-खो, रिले रेस, डिस्कस थ्रो, बैडमिंटन, शतरंज और शॉटपुट जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थीं।
शाह फैज विद्यालय से 34 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। खो-खो बालक वर्ग में शादान अहमद समेत 12 खिलाड़ी और बैडमिंटन एकल बालिका वर्ग में अन्वेषा यादव उपविजेता रहे। खो-खो बालिका वर्ग में आकृति यादव सहित 12 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बैडमिंटन में अदिति यादव-नताशा की जोड़ी और गौरव प्रताप सिंह, दिव्यांशु सिंह व कुशाग्र सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया।
शतरंज में युसूफ, वैभव, सृजन, विख्यात, अनन्या, अदिति, विधि और अराध्या विजयी रहे। 200 मीटर और 400 मीटर रेस में आयुषी और शादान ने जीत हासिल की। शॉटपुट और डिस्कस थ्रो में कुशाग्र, अदिति और अन्वेषा ने कांस्य पदक जीता।

विद्यालय के निदेशक डॉ. नदीम अधमी ने सभी विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में निदेशिका डॉ. मीना अधमी, प्रधानाचार्य इकरामुल हक, उप प्रधानाचार्य डॉ. प्रीती उपाध्याय और हनीफ अहमद सहित सभी शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक कर्मचारी मौजूद रहे।
 
 '