ड्रम में भर देंगे...पत्नी की लोको पायलट को धमकी; मर्डर के प्लानिंग की कॉल रिकॉर्डिंग मिली
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. साहब ! मैं लोको पायलट हूं, ड्यूटी से थक जाता हूं। जिसका मेरी पत्नी फायदा उठाती है। दिन भर इंस्टाग्राम पर किसी से चैटिंग करती है। अब वह मेरी हत्या की साजिश रच रही है। मैंने पत्नी के मोबाइल में उसके भाई के साथ काल रिकार्डिंग सुनी है।
![]() |
लोको पायलट ने बताया कि पत्नी सरकारी नौकरी हथियाने के लिए ऐसा करना चाहती है। |
जिसमें वह मेरी हत्या का प्लान बना रही है। जब पत्नी से इस बारे में पूछा तो साले के साथ मिलकर मुझे पीटा। धमकी दी कि 3 दिन के अंदर तुम्हारी हत्या करवा देंगे। मेरठ वाला कांड याद है न। उसी तरह तुम्हारी हत्या करके ड्रम में बंद कर दूंगी।
वाराणसी रेलवे में तैनात सहायक लोको पायलट सुमित कुमार ने पुलिस से जान बचाने की गुहार लगाई। सिगरा थाने में पत्नी के खिलाफ शिकायत भी दी है। पुलिस ने पत्नी और साले के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की दी है। ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम ने लोको पायलट से बात करके पूरा मामला समझा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
![]() |
सुमित ने कहा कि पत्नी और साले ने उसके साथ मारपीट भी की थी। |
बातचीत में लोको पायलट सुमित ने बताया- मैं बिहार के गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के तरारी गांव का रहने वाला है। सहायक लोको पायलट के पद पर वाराणसी मंडल में कार्यरत हूं। दो साल पहले पटना की रहने वाली साक्षी से उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से पत्नी मायके में ही रहती है।
वह ससुराल में मेरे गांव नहीं आना चाहती। काफी मान मनौव्वल के बाद वह मेरे साथ वाराणसी में रहने के लिए तैयार हुई। जिसके बाद मैं उसे वाराणसी ले आया। यहां पर हम दोनों किराए के घर में रहते हैं।
मेरी पत्नी ग्रेजुएट है। मैंने उससे पटना शहर की होने के कारण शादी की थी। लेकिन वह शादी के बाद मेरे गांव तक नहीं गई। दिनभर सोशल मीडिया में एक्टिव रहती है। पूरे दिन किसी से चैट पर बात करती है। जब मैं कहता हूं तो झगड़ा करती है।
मैंने एक दिन पत्नी का मोबाइल चेक किया तो उसकी और उसके भाई रविराज की कॉल रिकार्डिंग मिली। जिसमें वह भाई के साथ मिलकर मेरी हत्या करने का प्लान बना रही थी। ये सुनकर मैं डर गया और अगले दिन सुबह पत्नी से इस बारे में पूछा, तो पहले उसने कोई जवाब नहीं दिया।
दोबारा पूछने पर झगड़ने लगी। फिर साक्षी ने कहा- मेरठ वाला मर्डर याद है न, तुम्हारा उसी तरह से मर्डर करेंगे। फिर उसने अपने भाई को बुला लिया। इसके बाद दोनों भाई-बहन ने मिलकर मेरी पिटाई की। उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी। इससे मैं बहुत भयभीत हूं। पत्नी साक्षी मुझसे मेरी नौकरी लेना चाहती है। यह तभी संभव है जब मेरी मौत हो जाए। ऐसे में सुमित ने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
सुमित ने बताया कि मेरे माता-पिता गांव में अकेले रहेते हैं। उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। उसकी धमकी के बाद मैं बहुत डरा हुआ हूं। उसके परिजनों से शिकायत करने पर उसका भाई उसी का साथ देता है।
सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा ने बताया- सुमित की शिकायत पर बीएनएस की धारा 115(2) और 351(3) में मुकदमा दर्ज किया गया है। सुमित ने जो ऑडियो रिकॉर्डिंग दी है, उसकी भी जांच कर रहे हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एसीपी चेतगंज कुमार गौरव ने बताया कि लोको पायलट सुमित कुमार ने जो शिकायत दी है, उसमें मेरठ की हत्या जैसी बात कही गई है। पति ने पत्नी और साले पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। हत्या की वजह सरकारी नौकरी हथियाना बताया गया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।