पाकिस्तानी बॉर्डर पर भेजा गया फसीह, रिश्तेदारों से मिलने बनारस आया था
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को भेजना शुरू कर दिया गया है। सिंध के कराची से आए एक पाकिस्तानी नागरिक को सोमवार सुबह पाकिस्तान सेना को सौंप दिया गया।
वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस और LIU ने शनिवार शाम उसे शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली रवाना किया था। रविवार को फसीह अपने रिश्तेदार के साथ दिल्ली से अमृतसर के रास्ते सीमा तक पहुंचे। पाकिस्तानी नागरिक अटारी बार्डर से 20 फरवरी को शिवपुर अपनी रिश्तेदारी में आया था।
सरकार के निर्देश पर नोटिस देकर लौटाया गया। इसमें बताया गया कि पाकिस्तानी नागरिकों का SVIS वीजा रद्द कर दिया गया है। उन्हें तत्काल हिंदुस्तान छोड़ने को कहा गया है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया-फसीह 7 दिन पहले वाराणसी आया था। 45 दिन के शॉर्ट टर्म वीजा पर वाराणसी में ठहरा था। जबकि 9 अन्य पाकिस्तानी नागरिकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
लांग टर्म वीजा पर रह रहीं 7 महिलाएं और 2 पुरुष
शहर में लांग टर्म वीजा पर 7 महिलाएं रह रही हैं। इनमें से 5 महिलाएं शादी करके यहां रह रही हैं। एक भारतीय महिला पाकिस्तानी पति से तलाक के बाद काशी में रह रही हैं। सितंबर 1962 में एक बालक अपनी भारतीय मूल की मां के साथ काशी आया था।
मां की मौत के बाद वह यहीं रह गया। फिलहाल साड़ी की दुकान पर काम करता है। इसके अलावा पाकिस्तानी पति से तलाक के कारण भारतीय मूल की मां के साथ एक बालक अक्तूबर 2007 में काशी आया था। वाराणसी में पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश में खुफिया टीमें भी लगी हुई हैं, जो थानावार जानकारियां जुटाकर पुलिस उच्चाधिकारियों को अवगत करा रही हैं।
काशी में अभी तक किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के अवैध रूप से ठहरने का इनपुट पुलिस को नहीं मिला है, इसके बाद भी खुफिया एजेंसियां लगातार तलाश कर रही हैं।