Ghazipur UP Board Exam Topper 2025: गाजीपुर की गंगा और अनीता ने टॉप 10 में बनाई जगह
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2025 में गाजीपुर की दो छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। लुदर्स कान्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की गंगा मौर्या ने 96.83% अंकों के साथ राज्य में सातवां स्थान हासिल किया। वहीं, एससीएसए इंटर कॉलेज सलेमपुर बघाई की अनीता यादव ने 96.50% अंकों के साथ नौवां स्थान प्राप्त किया।
![]() |
प्रदेश में सातवां स्थान पाने के बाद खुशी से झलके आंसू। |
गाजीपुर में 1.44 लाख से अधिक छात्रों ने दी परीक्षा
इस वर्ष गाजीपुर से कुल 1,44,372 विद्यार्थी यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 67,348 हाईस्कूल और 77,024 इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं थे। परीक्षा का आयोजन जिले के 196 केंद्रों पर किया गया।
गंगा मौर्या: इंजीनियर बनने का सपना
सातवां स्थान हासिल करने वाली गंगा मौर्या के पिता हृदय नारायण कुशवाहा सब्जी मंडी में व्यवसाय करते हैं। गंगा ने बताया कि उन्होंने सामान्य तरीके से पढ़ाई की और टॉप 10 में जगह बनाने की उम्मीद नहीं थी। दैनिक भास्कर से बातचीत में गंगा ने कहा, "जब मुझे सातवां रैंक मिलने की खबर मिली, तो खुशी के आंसू छलक पड़े।" गंगा का सपना इंजीनियर बनना है, और उनकी इस उपलब्धि से स्कूल में खुशी का माहौल है।
अनीता यादव: मेहनत और लगन का परिणाम
नौवें स्थान पर रहीं अनीता यादव के पिता सुरेश सिंह यादव पंजाब की एक धागा फैक्ट्री में काम करते हैं। अनीता, जो अपने दो भाइयों की इकलौती बहन हैं, रोजाना 4-5 घंटे पढ़ाई करती थीं। वह सुबह और रात में समय बांटकर पढ़ाई करती थीं। अनीता ने अभी भविष्य की योजना नहीं बनाई है, लेकिन उनकी सफलता ने परिवार और स्कूल को गौरवान्वित किया है।
गाजीपुर के लिए गौरव का पल
गंगा और अनीता की इस उपलब्धि से गाजीपुर जिले में खुशी की लहर है। दोनों छात्राओं के शिक्षकों और सहपाठियों में उत्साह का माहौल है। यह सफलता न केवल इन छात्राओं की मेहनत का परिणाम है, बल्कि गाजीपुर के लिए भी गर्व का विषय है।