वारिस प्रमाण पत्र के लिए 5 हजार मांगे, विरोध करने पर तहसील में लेखपालों ने दिव्यांग को पीटा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ के घोसी तहसील में एक दिव्यांग व्यक्ति के साथ लेखपालों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। मुजडांड के रहने वाले सत्येंद्र चौहान, जो 75% दिव्यांग हैं, यूनियन बैंक में जमा धनराशि के लिए वारिस प्रमाण पत्र बनवाने तहसील पहुंचे थे।
पिछले 15 दिनों से तहसील का चक्कर लगा रहे सत्येंद्र को लेखपाल रवि ने आज प्रमाण पत्र बनाने का आश्वासन दिया था। सत्येंद्र जब अपने परिजनों के साथ लेखपाल के पास पहुंचे, तो उन्होंने प्रमाण पत्र बनाने के लिए 4-5 हजार रुपये की मांग कर दी। दिव्यांग द्वारा इतनी राशि देने में असमर्थता जताने पर लेखपाल रवि ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी।
पीड़ित का आरोप है कि लेखपालों ने उन्हें धमकी दी कि वे सरकारी कागजों को फाड़कर उन्हें फंसा देंगे। मामले की शिकायत एसडीएम अभिषेक गोस्वामी से की गई है। एसडीएम ने बताया कि दो लेखपाल रवि और श्रवण के खिलाफ शिकायत मिली है। उन्होंने नायब तहसीलदार को जांच सौंप दी है और जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस घटना से तहसील में हड़कंप मच गया है और आम लोगों में लेखपालों के इस व्यवहार को लेकर आक्रोश है।