राहुल के अमेठी पहुंचने से पहले उनके खिलाफ पोस्टर लगे: लिखा- "आतंक का साथी, राहुल गांधी"
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, अमेठी. राहुल गांधी के यूपी दौरे का आज दूसरा दिन है। वह आज अमेठी में रहेंगे। उनके पहुंचने से पहले कांग्रेस ऑफिस, बस अड्डे समेत 20 जगहों पर तीन तरह के पोस्टर लगाए गए हैं। पहले पोस्टर में राहुल गांधी की फोटो के साथ लिखा है - आतंक का साथी राहुल गांधी।
दूसरे में राहुल, पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और विजय वडेट्टीवार की फोटो लगी है। इसमें लिखा है- इंडी का हाथ पाकिस्तान के साथ। पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। मुंबई के आतंकी हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब ने नहीं मारा था।
तीसरे पोस्टर में गुलाम नबी आजाद, लश्कर आतंकी हाफिज सईद और सैफुद्दीन सोज की फोटो लगी है। इसमें लिखा है- कांग्रेस आतंकियों और पाकिस्तान की भाषा बोल रही है। क्या राहुल गांधी और उनकी पार्टी पाकिस्तान और आतंकवादियों का एजेंडा आगे बढ़ा रही? हालांकि, पोस्टर किसने लगवाए हैं। अब तक क्लियर नहीं हुआ है।
राहुल सुबह साढ़े 11 बजे अमेठी में HAP की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद संजय गांधी अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन करेंगे। वे इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज भी जाएंगे। वहां छात्राओं से बात करेंगे। यह 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी का पहला अमेठी दौरा है। यहां से गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा ने चुनाव जीता था।
शाम 4:15 बजे फुरसतगंज एयरपोर्ट से कानपुर के लिए रवाना होंगे। पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर जाकर परिजनों से मुलाकात करेंगे। शुभम को श्रद्धांजलि देंगे। वह करीब एक घंटे कानपुर में रुकेंगे।
राहुल गांधी ने अपने दौरे के पहले दिन रायबरेली में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कहा - आपका काम चुनाव लड़ने का है, आपका काम पार्टी को जिताने का है। अगर नहीं कर पा रहे हैं, तो या तो आप शादी के घोड़े हैं या लंगड़े घोड़े। जो भी हैं, खड़े हो जाइए और एक साथ आ जाइए।
अमेठी में राहुल के खिलाफ कांग्रेस ऑफिस, बस अड्डा समेत 20 जगहों पर पोस्टर लगे हैं। पहले पोस्टर में राहुल गांधी की फोटो के साथ लिखा है - आतंक का साथी राहुल गांधी।
दूसरे में राहुल, पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और विजय वडेट्टीवार की फोटो लगी है। इसमें लिखा है - इंडी का हाथ पाकिस्तान के साथ। पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। मुंबई के आतंकी हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब ने नहीं मारा था।
तीसरे पोस्टर में गुलाम नबी आजाद, लश्कर आतंकी हाफिज सईद और सैफुद्दीन सोज की फोटो लगी है। इसमें लिखा है - कांग्रेस आतंकियों और पाकिस्तान की भाषा बोल रही है। क्या राहुल गांधी और उनकी पार्टी पाकिस्तान और आतंकवादियों का एजेंडा आगे बढ़ा रही? हालांकि, पोस्टर किसने लगवाए हैं। अब तक क्लियर नहीं हुआ है।