गाजीपुर में तहसीलदार की मनमानी के खिलाफ वकीलों का विरोध, SDM को सौंपा ज्ञापन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद तहसील के तहसीलदार रामजी की कार्यप्रणाली के विरोध में सेंट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग की है। सेंट्रल बार परिसर में हुई बैठक में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि तहसीलदार बिना क्षेत्राधिकार के मनमाने आदेश पारित कर रहे हैं। एसडीएम कोर्ट द्वारा पत्रावली मंगाने के बाद भी वे आदेश जारी कर रहे हैं। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद एक पक्ष से रिस्टोरेशन लेकर आदेश स्थगित या निरस्त कर दे रहे हैं। रियल टाइम खतौनी में दर्ज आदेशों के लिए कर्मचारी 500 से 5000 रुपए तक वसूल कर रहे हैं।
अधिवक्ताओं ने बार परिसर से जुलूस निकालकर तहसील पहुंचे। उन्होंने एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी को मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के नाम चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इसमें तहसीलदार को निलंबित करने और तत्काल स्थानांतरण की मांग की गई है।
अधिवक्ताओं ने मांग पूरी होने तक तहसीलदार कोर्ट का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है। सेंट्रल बार के अध्यक्ष विमल कुमार राय ने कहा कि तहसीलदार का भ्रष्टाचार चरम पर है। वे जल्द ही जिलाधिकारी और जिला न्यायाधीश से मिलकर पूरी स्थिति से अवगत कराएंगे।
कार्यक्रम में सिविल बार के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रकाश राय, महासचिव संतोष कुमार गुप्ता,जयराम तिवारी, मंगला यादव,कृष्णानंद राय,उदय शंकर राय,विश्वप्रकाश राय, संयोजक दयाशंकर दूबे,रितेश राय,पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार, अनिल कुमार सोनू, आशुतोष कुमार राय, धनंजय कुमार राय राधेश्याम राय, काशीनाथ यादव राधेश्याम राय समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।