गाजीपुर में यूपी पुलिस महिला अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट शुरू, 80 महिला अभ्यर्थियों की जांच; जाने रिजल्ट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस लाइन में उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण शुरू हो गया है। यह परीक्षण उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए आयोजित किया जा रहा है।
पहले दिन 22 अप्रैल को 80 महिला अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण किया गया। परीक्षण दो चिकित्सक पैनलों द्वारा नियमानुसार संपन्न हुआ। परीक्षण में सभी अभ्यर्थी सफल घोषित की गईं।
कुल 1549 अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण गाजीपुर पुलिस लाइन में होना है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और नोडल अधिकारी/क्षेत्राधिकारी बलराम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन तथा लिपिक भर्ती टीम मौजूद रहे।