Today Breaking News

गाजीपुर में DM-SP कार्यालय के सामने तपती सड़क पर बैठकर पेंशनर्स और शिक्षकों का प्रदर्शन, कई मांगें रखीं

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन तथा शिक्षक महासंघ ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया। सरजू पांडे पार्क में आयोजित इस प्रदर्शन में कर्मचारियों ने डीएम-एसपी कार्यालय के सामने सड़क पर बैठकर नारेबाजी की।
कर्मचारी नेता अंबिका दुबे ने कहा कि प्रदर्शन की तिथि पहले से तय थी। फिर भी जिला प्रशासन की निष्क्रियता के कारण वयोवृद्ध सेवानिवृत कर्मचारियों को सड़क पर बैठना पड़ा। प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें हैं - फाइनेंशियल बिल 2025 के तहत पेंशन नियमों में प्रस्तावित संशोधन रद्द किया जाए। केंद्रीय आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाए। एनपीएस और यूपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए। पेंशन राशिकरण की कटौती 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष की जाए।
इस आंदोलन को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का समर्थन मिला। धरना सभा को जनार्दन सिंह, जितेंद्र यादव, इसरार अहमद सिद्दकी समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन के अधिकारी को अपनी मांगों का पत्रक सौंपा।
 
 '