Today Breaking News

वाराणसी मंडल के अपर आयुक्त का गाजीपुर में औचक निरीक्षण, कर्मचारियों को लापरवाही पर चेतावनी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी मंडल के अपर आयुक्त (प्रशासन) राकेश कुमार गुप्ता ने गाजीपुर जिले की जमानियां (Zamania News) तहसील का औचक निरीक्षण किया। उनके अचानक पहुंचने से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
अपर आयुक्त ने एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट और संग्रह कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने न्यायालयीन कार्यप्रणाली, कर्मचारियों की उपस्थिति और लंबित प्रकरणों की स्थिति की जांच की।

तहसील सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त ने लेखपाल, कानूनगो, संग्रह अमीन और न्यायालयीय स्टाफ को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी लंबित प्रकरणों और भूमि विवादों का निपटारा प्राथमिकता से करें। साथ ही पारदर्शिता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखें।
अपर आयुक्त ने कर्मचारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही या शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता की समस्याओं के न्यायोचित समाधान पर जोर दिया। न्यायालयीन रिकॉर्ड के रखरखाव और दस्तावेजों के डिजिटलीकरण की प्रगति की भी समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ज्योति चौरसिया, तहसीलदार राम नारायण वर्मा, नायब तहसीलदार देवा कुमार, जितेन्द्र कुमार और कई लेखपाल मौजूद रहे। अपर आयुक्त ने कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
 
 '