Today Breaking News

गाजीपुर में बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों का प्रदर्शन, रात भर जागे ग्रामीण

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव में बिजली की लगातार कटौती से ग्रामीण परेशान हैं। गर्मी की शुरुआत के साथ ही बिजली विभाग की लापरवाही सामने आने लगी है। कल रात गर्मी के मौसम में बिजली की ट्रिपिंग और घंटों की कटौती से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों को रात भर नींद नहीं आई।
एजाज खान, गुलशेर अली, पप्पू यादव और बालेश्वर सहित कई ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर की क्षमता 5 केवीए से बढ़ाकर 10 केवीए करने की मांग की है। ग्रामीणों की शिकायत है कि 11000 वोल्ट की लाइन का तार लगातार टूटने की समस्या बनी रहती है।

बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड होने से गर्म हो जाता है। इसलिए एक घंटे के अंतराल पर बिजली आपूर्ति करनी पड़ती है। बारा स्थित विद्युत उपकेंद्र के एसएसओ कैलाश यादव ने बताया कि उन्होंने पहले ही विभाग को ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए सूचित कर दिया है।
 
 '