Today Breaking News

गाजीपुर के अनुपम यादव को चौथे प्रयास में UPSC में मिली 237वीं रैंक, पिता मुख्य आरक्षी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के खुटही गांव में एक पुलिसकर्मी के बेटे ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर इतिहास रच दिया है। मुख्य आरक्षी बुधीराम यादव के बेटे अनुपम यादव ने चौथे प्रयास में 237वीं रैंक हासिल की है।
अनुपम की प्राथमिक से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई गाजीपुर में हुई। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक किया। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से एमए की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद कर्नाटक सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पीएचडी की।

पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े अनुपम ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ छोटे भाई-बहनों की पढ़ाई में भी मदद की। उनके छोटे भाई आदित्य केमिकल इंजीनियर हैं। दोनों बहनें जूनियर हाई स्कूल में शिक्षिका हैं। सबसे छोटा भाई अनुराग स्नातक कर रहा है।

वर्तमान में तमिलनाडु में रह रहे अनुपम की इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। उनके पिता बुधीराम यादव वाराणसी में पुलिस विभाग (पीएसी) में मुख्य आरक्षी परिवहन के पद पर कार्यरत हैं। मां सुशीला देवी और पूरे गांव के लोग इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं। बुधीराम यादव का कहना है कि बच्चों की मेहनत का ही परिणाम है यह सफलता।
 
 '