Today Breaking News

गाजीपुर में पुलिस टीम पर हमले का आरोपी 4 साल बाद गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने चार साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया। आरोपी पप्पू अकला (मुड़वल) थाना नन्दगंज गाजीपुर का रहने वाला है।

उपनिरीक्षक अरुण पाण्डेय पुलिस बल के साथ पाण्डेय मोड से दिलदारनगर की तरफ जाने वाले रास्ते पर पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक संदिग्ध युवक दिखा। पुलिस ने उसे बुलाया तो वह भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे कुछ ही दूर पर पकड़ लिया।

पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने 2022 में कस्बे में गश्त कर रही पुलिस टीम पर अपने साथियों के साथ हमला किया था। इस हमले में कई पुलिस कर्मी घायल हुए थे। घटना के बाद दर्जनों लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी तब से फरार चल रहा था।

पुलिस ने आरोपी का मेडिकल मुआयना कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 10 दिनों में पुलिस ने 25 हजार के तीन इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक गैंगस्टर में वांछित गौ तस्कर को प्रतिबंधित पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

 
 '