Today Breaking News

CM योगी ने जनता दरबार में सुनीं लोगों की समस्याएं; बोले-किसी के साथ नहीं होगा अन्याय, भू-माफियाओं पर लें कड़ा एक्शन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुद्धवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान 200 से अधिक फरियादियों से मुलाकात की। उन्होंने सभी की समस्याएं सुनीं और तत्काल समाधान का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि हर शिकायत का त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करें। लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता दर्शन का आयोजन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में किया गया, जहां मुख्यमंत्री ने खुद फरियादियों के पास जाकर उनकी बात सुनी। इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगने वालों को आश्वासन देते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इलाज से जुड़े सभी दस्तावेज शीघ्र तैयार कर शासन को भेजे जाएं। एक महिला की स्वास्थ्य संबंधी समस्या पर उन्होंने स्पष्ट किया कि इलाज मेडिकल कॉलेज या किसी उच्च स्तरीय अस्पताल में कराया जाए।
राजस्व और पुलिस से जुड़े मामलों पर मुख्यमंत्री ने पारदर्शिता और निष्पक्षता की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। भूमि विवादों पर सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि जबरन कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाए।
 
 '