गाजीपुर में डंपर की टक्कर से घायल पीआरडी जवान की मौत, घर में तय शादी की खुशियां मातम में बदली
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर के विक्रमपुर गांव निवासी पीआरडी जवान राममूरत राम (50) की सोमवार को मौत हो गई। वह तुरना बड़हरा स्थित स्टेडियम में सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात थे। 23 अप्रैल की सुबह राममूरत ड्यूटी के लिए निकले थे। वह गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर एक बाइक से लिफ्ट लेकर पियरी गांव के पास उतरे।
वहां से पैदल अपने तैनाती स्थल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल राममूरत को पहले सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
![]() |
मृतक |
सोमवार को उनकी हालत अचानक बिगड़ गई और उनका निधन हो गया। राममूरत के परिवार में पत्नी सुभावती के अलावा चार बेटियां और दो बेटे हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। तीसरी बेटी की शादी 4 मई को होनी थी। मौत की खबर से घर में तय शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। पत्नी सुभावती का रो-रोकर बुरा हाल है।