Today Breaking News

गाजीपुर में चोरी 5 लाख 77 हजार रुपये, 5 मोबाइल और तमंचा के साथ आरोपी गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में इंस्टा कार्ट सर्विस की शाखा में लाखों की चोरी का मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गाजीपुर घाट से वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अनिकेत मिश्रा के रूप में हुई है। वह जौनपुर के देवकली का रहने वाला है और फिलहाल गाजीपुर घाट में रह रहा था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ थाने में धारा 316(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज था। तलाशी के दौरान उसके पास से 5 लाख 77 हजार 270 रुपये नकद, 5 मोबाइल फोन, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

अवैध हथियार की बरामदगी के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 287/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला दर्ज किया गया है।

शाखा प्रबंधक सेराजुद्दीन अंसारी ने तहरीर में बताया था कि घटना 26अप्रैल की रात की है। टीम लीडर अजय कुमार यादव रात में ऑफिस बंद कर चाबी शटर विपिन पांडेय को सौंप कर चले गए। विपिन पांडेय ने चाबी अनिकेत मिश्रा को दे दी और वह भी अपने घर चला गया।

अनिकेत मिश्रा ने रात 1:30 बजे कंपनी का ताला खोला। उसे पहले से ही लॉकर का कोड पता था। उसने लॉकर से नकदी के अलावा 5 मोबाइल फोन, कपड़े और घड़ी भी चुरा लिया।

सेराजुद्दीन मूल रूप से मऊ जिले के मदनपुरा के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह गाजीपुर की बड़ी बाग लंका स्थित इंस्टा कार्ट सर्विस की शाखा में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।
 
 '