गाजीपुर में सभी थानों की टीमों ने एक साथ किया पैदल गश्त, वाहनों की चेकिंग कर काटा चालान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देश पर बीती रात जिले के सभी थानों की पुलिस टीमों ने पैदल गश्त और रूट मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए।
पुलिस अधिकारियों ने गश्त के दौरान आम नागरिकों से बातचीत की। उनसे जनपद की कानून व्यवस्था और सुरक्षा के बारे में फीडबैक लिया। पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर वे तुरंत सूचना दें।
क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद, क्षेत्राधिकारी नगर और सभी थाना प्रभारियों ने प्रमुख बाजारों, चौराहों और मुख्य मार्गों पर गश्त की। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना और अपराध पर नियंत्रण रखना था। एक साथ सभी थानों द्वारा की गई इस कार्रवाई से कानून तोड़ने वालों में हड़कंप मच गया।
पुलिस अधीक्षक लगातार अपने मातहतों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दे रहे हैं। इसी के तहत यह विशेष अभियान चलाया गया।