गाजीपुर में पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। इंजीनियर सुरेंद्र प्रताप के नेतृत्व में निकाले गए इस मार्च में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष और संरक्षक अम्बिका दूबे ने घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की। साथ ही यह भी कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
कैंडल मार्च में तमात कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इनमें बैजनाथ तिवारी, सुभाष सिंह, अरुण सिंह, मनोज यादव और इंदु शेखर मिश्रा शामिल थे। इंजीनियर बलिराम साहनी, धीरेंद्र बहादुर, रोहित शर्मा और निरंजन कुमार भी मौजूद रहे।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष अरुण सिंह और जनपद अध्यक्ष इंजीनियर सुरेंद्र प्रताप ने भी मार्च में भाग लिया। शोक सभा में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।