Today Breaking News

गाजीपुर में खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने 6 तोला सोना और 45 हजार रुपए उड़ाया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर क्षेत्र के चित्रकोनी गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। यह घटना रात करीब 12 बजे के बाद की है। चोरी चित्रकोनी गांव निवासी मोहम्मद रिजवान खान के घर में हुई। चोर घर की खिड़की तोड़कर घर में घुसे।

उन्होंने अलमारी का लॉक तोड़कर करीब 6 तोला सोने के गहने चुरा लिए। चोरी किए गए गहनों में गले का हार, माथे का सिरपात, अंगूठी और कान की बालियां शामिल हैं। इसके अलावा चोर करीब 45 हजार रुपए की नकदी भी ले गए।

घटना की जानकारी मोहम्मद अकील खान ने दी। वे चित्रकोनी गांव के रहने वाले हैं और मोहम्मद रिजवान खान के चाचा हैं। मोहम्मद अकिल खान ने दिलदारनगर थाना में तहरीर देकर पुलिस से मामले की जांच की मांग की है।
 
 '