गाजीपुर में ग्रामीण क्षेत्र के ट्रांसफॉर्मर होंगे स्मार्ट, बिजली चोरी पर लगेगी लगाम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां (Zamania News) क्षेत्र में पावर कारपोरेशन ने विद्युत चोरी रोकने की पहल की है। विद्युत विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया है। कुल 3000 ट्रांसफॉर्मरों में से अब तक 363 पर स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। विद्युत विभाग पहले उपभोक्ताओं के मीटर की टैगिंग करेगा।
इस व्यवस्था में उपभोक्ता का नाम, घर, फीडर और ट्रांसफॉर्मर की जानकारी रहेगी। साथ ही बिजली उपयोग और बिल की जानकारी भी मिलेगी। जमानियां डिवीजन में 17 विद्युत उपकेंद्र और 56 फीडर हैं। इनसे एक लाख सात हजार उपभोक्ता जुड़े हैं।
हर महीने इन उपकेंद्रों को एक करोड़ अस्सी लाख यूनिट बिजली मिलती है। गर्मी में यह खपत ढाई करोड़ यूनिट तक पहुंच जाती है। शासन ने 2024 के अंत में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। स्मार्ट मीटरों के लिए करीब एक करोड़ 80 हजार का बजट जारी किया।
एक मीटर की कीमत छह हजार रुपए है। इससे बिजली चोरी और लाइन लॉस कम होगा। स्मार्ट मीटर लगने के बाद फीडर या ट्रांसफॉर्मर पर अधिक लोड की जानकारी तुरंत मिलेगी। इन मीटरों में रीडिंग से छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। अधिशासी अभियंता गोपीचंद भास्कर के अनुसार यह काम जल्द पूरा किया जाएगा।