आजमगढ़ जिले के शहर स्थित सिविल लाइन के कालिका होटल में दुकानदारों द्वारा मारपीट, मालिक सहित 5 के विरूद्ध FIR दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली स्थित सिविल लाइन के एक चर्चित कालिका होटल में ग्राहकों के साथ दुकानदारों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। दुकानदारों द्वारा मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह से होटल के कर्मचारी दौड़ा-दौड़ाकर मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इस मामले में कालिका होटल मालिक सहित पांच आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र में होटल कर्मचारियों ने गोरखपुर से आए ग्राहकों को जमकर पीटा।
इस मामले में गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के संसारपार के रहने वाले विराट यादव की तहरीर पर नगर कोतवाली में कालिका होटल में मालिक सहित पांच आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गयाहै। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित ने आरोप लगाया कि होटल में भीड़ होने की वजह से बैठने की जगह नहीं मिल पाई।

जिसके बाद इस मामले की शिकायत होटल संचालक से की गई। जिससे कालिका होटल संचालक और ग्राहकों के बीच तकरार शुरू हो गई। पहले गाली गलौज हुई और उसके बाद दोनों पक्षों के बीच होटल के सामने जमकर मारपीट हुई। कालिका होटल के कर्मचारियों ने गोरखपुर के ग्राहकों को चूल्हा जलाने वाली लकड़ी से जमकर मारा पीटा।

गोरखपुर के ग्राहकों ने भी कर्मचारियों को पीटा। सिविल लाइन चौकी के करीब 50 मीटर की दूरी पर घटित इस घटना को रोकने के लिए मात्र एक सिपाही पहुंचा किसी तरह से दोनों पक्षों के बीच हो रही मारपीट को रोका गया। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 198 बटा 25 धारा 151 दो व 115 दो बीएनएस का कायम किया गया है। इसमें छह लोगों की गिरफ्तारी की गई है। शीघ्र ही चार्जशीट भेजकर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
 
 '