गाजीपुर जिले के नए डीएम ने दिखाये कड़े तेवर, पहली बैठक में दिए सख्त निर्देश, गैरहाजिर अफसरों को नोटिस जारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नवागत जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में डबल लॉक अभिलेखों पर हस्ताक्षर कर पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि भविष्य में कार्य में शिथिलता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने कहा कि शासन की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता है। साथ ही जनता की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी समेत अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
मीडिया से बातचीत में जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की जनपद के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने मीडियाकर्मियों से विकास कार्यों में सहयोग की अपेक्षा की। साथ ही किसी स्तर पर खामियां मिलने पर उनसे अवगत कराने का आग्रह किया।