पुलिस-लेखपालों के सामने ग्रामीणों पर फावड़ा-कुदाल से हमला, 3 की हालत गंभीर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम कोर्ट आदेश या नोटिस के बिना पैमाइश का विरोध करना परिवार को भारी पड़ गया। राजस्व टीम से सवालों के बीच पहुंचे दबंगों ने पूरे परिवार को जमकर पीटा।
दरोगा और कई पुलिसकर्मियों समेत राजस्व टीम की मौजूदगी में हमलावरों ने किसान के पिता और पुत्री को जमकर पीटा। फावड़ा, कुदाल और लाठियों से लहूलुहान कर दिया। मामला बिगड़ता देखकर पैमाइश को पहुंची टीम मौका पाकर निकल गई।
घटना के बाद पीड़ित परिवार लहूलुहान हालात में चांदपुर पुलिस चौकी पहुंचा, जहां से नरपतपुर सीएचसी ले जाया गया। बाद में उन्हें वाराणसी के दीनदयाल जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। तीनों का गंभीर हालत में निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
चौबेपुर क्षेत्र के चांदपुर निवासी लक्ष्मण यादव (45वर्ष) खेती करते हैं। सोमवार को अपने पिता मिठ्ठू यादव और बेटी कविता यादव के साथ खेत पर थे। चांदपुर चौकी इंचार्ज के साथ क्षेत्रीय लेखपाल-कानूनगो समेत राजस्वकर्मी खेत पर पहुंच गए।
राजस्व कर्मियों ने जरीब-फीता लेकर खेतों की पैमाइश शुरू कर दी तो लक्ष्मण यादव ने इसका विरोध किया। टीम से पैमाइश के लिए कोर्ट का आदेश और खुद को कोई नोटिस मिलने से इनकार किया। आरोप लगाया कि पैमाइश उसके खेत को कब्जा करने की नीयत से हो रही है।
आरोप के बाद पट्टीदार रमेश यादव उर्फ खंजाटी ने अपने बेटों और परिजनों के साथ लक्ष्मण यादव पर हमला बोल दिया। उसे बचाने पहुंची बेटी कविता यादव और मिठ्ठू यादव को भी पीटा । उन पर फावड़े से हमला बोल दिया। समर्थन में आए लोगों ने लाठी, डंडे, पथराव शुरू कर दिया।
पथराव के दौरान मिठ्ठू यादव और कविता का सिर फट गया और दोनों को सिर पर गहरी चोटें आई। लक्ष्मण यादव के चेहरे और नाक पर चोट आई, वहीं शरीर पर कई चोटें लगी। तीनों को लहूलुहान छोड़कर हमलावर मौके से भाग निकले, इसके बाद राजस्व टीम भी मौका पाकर निकल गई।
घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा मय फोर्स व जाल्हूपुर, चांदपुर पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। विवाद के बाद सभी घायलों को सामुदायिक अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घावों को गंभीर बताते हुए दीनदयाल अस्पताल रेफर कर दिया।
सरकारी एंबुलेंस से सभी को दीनदयाल अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजनों ने निजी अस्पताल में तीनों घायलों को भर्ती कराया। लक्ष्मण यादव को फावड़े से मुंह पर प्रहार करने से उनकी नाक कट गई। जिसमें टांके लगाए गए हैं। हालांकि अभी परिजनों ने तहरीर नहीं दी है, जिसके बाद केस दर्ज किया जाएगा।