Today Breaking News

गाजीपुर गंगा में डूबा 16 साल का किशो, मित्रों के साथ नहाने गया था

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में बच्छलपुर पीपा पुल के पार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। गंगा में नहाते समय 16 वर्षीय हामूद हाशिम डूब गया। हामूद अपने ननिहाल यूसुफपुर के दर्जी मुहल्ले में रह रहा था।
शाम करीब 4 बजे हामूद अपने 6-7 दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। हामूद राजकीय सिटी इंटर कॉलेज गाजीपुर में 11वीं का छात्र था। वह अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। हामूद के पिता मोहम्मद आसिम भी गंगा घाट पहुंचे। नायब तहसीलदार भगवान पांडेय के नेतृत्व में स्थानीय गोताखोरों की मदद से देर शाम तक खोजबीन की गई।

राजस्व निरीक्षक कंगल राम, लेखपाल अखिलेश कुमार और पुलिस उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह व रामाश्रय यादव अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चल सका।
 
 '