Today Breaking News

गाजीपुर में 13 हजार मृतकों के नाम पर बंट रहा था राशन, ई-प्रमाणीकरण में खुलासा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में राशन वितरण व्यवस्था में बड़ी अनियमितता सामने आई है। विभाग द्वारा कराए गए ई-केवाईसी (ई-प्रमाणीकरण) में पता चला कि करीब 13,000 मृतक लाभार्थी अभी भी सरकारी राशन योजना का लाभ ले रहे थे।
जांच के बाद इन मृतकों के नाम राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम से हटा दिए गए हैं। शहरी क्षेत्र में 436 और ग्रामीण इलाकों में 12,858 मृतकों के नाम काटे गए हैं। कोविड-19 महामारी के बाद केंद्र सरकार की फ्री राशन योजना में कई लोग अपात्र होने के बावजूद फर्जी तरीके से राशन प्राप्त कर रहे थे।

जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार ने सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। पहले इसकी समय सीमा 31 मार्च थी। बाद में इसे बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। गाजीपुर जिले में कुल 6,35,446 राशन कार्डधारक हैं। इनमें 27 लाख 86 हजार 243 लाभार्थी शामिल हैं। जिला पूर्ति अधिकारी के अनुसार अब तक केवल 82 प्रतिशत लाभार्थियों का ही ई-केवाईसी हुआ है।

जिला प्रशासन इस पर कड़ी निगरानी रख रहा है। इस कार्रवाई से राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता आएगी। सभी लाभार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे जल्द से जल्द ई-केवाईसी कराएं। साथ ही परिवार में मृतक सदस्य होने की स्थिति में विभाग को सूचित करें।
 
 '