गाजीपुर में कोयला लदा ट्रक पलटा, डिवाइडर क्षतिग्रस्त, जेसीबी से कोयला हटाया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार को एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। धरवार कला गांव के पास एक्सप्रेसवे के 309 चैनेज पर यह हादसा हुआ।
कोयले से लदा ट्रक लखनऊ से मुरादाबाद की ओर जा रहा था। चालक को झपकी आने से ट्रक अनियंत्रित हो गया। वाहन ने लगभग 30 मीटर लंबे डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गया। हादसे में ट्रक में लदा कोयला सड़क पर बिखर गया। इससे एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित हुआ।
ट्रक चालक की पहचान मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के कमरौवा निवासी महावीर के रूप में हुई है। हादसे में चालक और सह चालक को मामूली चोटें आईं। दोनों डेहरी से कोयला लेकर मुरादाबाद जा रहे थे।
सूचना मिलते ही सचल दल मौके पर पहुंचा। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जेसीबी की मदद से सड़क से कोयला हटाया गया। इसके बाद यातायात सामान्य हो गया।