Today Breaking News

गाजीपुर में ऑडिटोरियम के सामने सरकारी जमीन पर प्रशासन ने पुलिस बल के साथ नाप की, चेतावनी बोर्ड चस्पा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में ऑडिटोरियम के सामने स्थित कीमती सरकारी भूखंड को राज्य सरकार की संपत्ति के रूप में चिन्हित किया गया है। तहसील प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में नायब तहसीलदार मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में इस भूखंड का सीमांकन और चिन्हांकन किया।
एसडीएम सदर ने बताया कि मौके पर एक चेतावनी बोर्ड लगाया गया है। बोर्ड में स्पष्ट किया गया है कि यह राज्य सरकार की भूमि है। इस सरकारी संपत्ति पर किसी प्रकार का अतिक्रमण और निर्माण करना प्रतिबंधित है। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

यह भूमि मौजा छावनी लाइन में स्थित है। इस बंजर खाते की सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायतें पहले भी कई बार की जा चुकी हैं। भू राजस्व अधिकारी और उप जिला अधिकारी के आदेश पर एक कार्यवाही टीम गठित की गई।

ऑडिटोरियम में बड़े कार्यक्रमों के दौरान वाहनों की पार्किंग एक प्रमुख समस्या रही है। पार्किंग स्थल की कमी के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनती थी। प्रशासन इस भूमि का उपयोग पार्किंग व्यवस्था के लिए कर सकता है, जिससे भविष्य में यातायात समस्या का समाधान हो सकेगा।
 
 '