गाजीपुर में फोरलेन निर्माण का काम शुरू, किसान बोले-जमीन अधिग्रहण का मुआवजा नहीं मिला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर ने कासिमाबाद (Kasimabad News) से बलिया जनपद के रसड़ा तक 20 किलोमीटर लंबे फोरलेन मार्ग का निर्माण कार्य बिना भूमि अधिग्रहण और मुआवजा दिए शुरू हो गया है। सोमवार को प्रभावित किसानों ने उप जिलाधिकारी संजय यादव से मुलाकात कर मुआवजे की मांग की।
इस मार्ग के निर्माण के लिए शासन ने धर्मार्थ योजना से धन आवंटित किया है। निर्माण कार्य पिछले दो महीने से चल रहा है। मार्ग में सैकड़ों किसानों की जमीन और कई परिवारों के मकान आ रहे हैं।
किसानों का कहना है कि ठेकेदार उन्हें मुआवजा न मिलने की बात कह रहा है। इससे नाराज किसानों ने मुआवजा नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
एसडीएम संजय यादव ने स्पष्ट किया कि फोरलेन में आने वाली भूमि और मकानों का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने जूनियर इंजीनियर को गलत जानकारी फैलाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।