Today Breaking News

गाजीपुर में सड़क पार करते समय बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर, मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के गदाईपुर गांव में सोमवार को एक सड़क हादसे में 85 वर्षीय यमुना राम की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब वे सड़क पार कर रहे थे। सामने से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बुजुर्ग सड़क पर गिर गए और बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा ले जाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही गहमर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

घटना से परिवार में शोक की लहर है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार बाइक सवार की तलाश कर रही है। गहमर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह के अनुसार मामला संज्ञान में है और बाइक सवार की तलाश जारी है।

 
 '