Today Breaking News

गाजीपुर में बिजली की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत, तीन बच्चों का पिता था मृतक

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के ददरा ग्राम सभा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। प्राइवेट लाइनमैन वीरेंद्र विश्वकर्मा (35) की बिजली के करंट से मौत हो गई। वीरेंद्र वर्षों से दुल्लहपुर बिजली उपकेंद्र के लाइनमैनों के साथ काम कर रहे थे।
घटना मेंहदीपुर में हुई, जहां वीरेंद्र 11000 वोल्टेज की लाइन पर फ्यूज कनेक्शन कर रहे थे। उन्होंने दुल्लहपुर बिजली उपकेंद्र से शटडाउन नहीं लिया था। इसी दौरान अचानक विद्युत प्रवाह शुरू हो गया और वे करंट की चपेट में आ गए।


मौके पर मौजूद लोग उन्हें जखनिया सीएससी केंद्र ले गए। वहां से डॉक्टरों ने गाजीपुर रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता श्रीराम विश्वकर्मा ने दुल्लहपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

वीरेंद्र अपने पीछे पत्नी इंद्रावती (32) और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। उनके बच्चों में कविता (13), कृष्णा (10) और श्रेयांश (7) शामिल हैं। थाना अध्यक्ष के.पी. सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 
 '