गाजीपुर जिले के दिलदारनगर में सड़क किनासे से अतिक्रमण हटाया, एसडीएम और पुलिस ने की कार्रवाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के दिलदारनगर में सेवराई एसडीएम लोकेश कुमार और थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने सोमवार को नगर और बाजार का भ्रमण किया। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त के दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत की।
एसडीएम ने व्यापारियों से सड़क और फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि अभियान के दौरान अतिक्रमण मिलने पर कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा।
पुलिस बल के साथ मस्जिदों का भी निरीक्षण किया गया। एसडीएम ने लोगों से कानून व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि कोई भी संदिग्ध सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसी कोई पोस्ट शेयर न करें, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े।
थाना प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि यह अभियान कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।