Today Breaking News

गाजीपुर में भट्ठे से गायब हुए 6 बच्चे सकुशल बरामद:रास्ते से जाते समय संयुक्त टीम ने किया बरामद, परिवार को सौंपे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के उमरगंज भट्ठे से एक सप्ताह पहले गायब हुए छह बच्चों को पुलिस और स्वाट टीम ने बरामद कर लिया है। बच्चों को रेवतीपुर थाना क्षेत्र के डेढगावां गांव के पास से रविवार को बरामद किया गया।
बरामद किए गए बच्चों में 13 वर्षीय अतवारी, 12 वर्षीय अर्जुन, 9 वर्षीय रोशन, 6 वर्षीय लक्ष्मीना, 6 वर्षीय सोनी उर्फ बेफी और 10 वर्षीय अमित बनवासी शामिल हैं। पुलिस ने बच्चों की तलाश में गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मुगलसराय और बक्सर के बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और भट्ठों पर अभियान चलाया। इस दौरान लगभग 500 सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई।
?

घटना 22 अप्रैल की है, जब रेवतीपुर थाना क्षेत्र के साइतबांध बनवासी बस्ती के ओमप्रकाश बनवासी अपनी पत्नी तारा के साथ भट्ठे पर पहुंचे। वहां उन्हें अपने तीन और बहन के तीन बच्चे नहीं मिले। ओमप्रकाश की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की।

आईजी मोहित गुप्ता और एसपी डॉ. इरज राजा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गायब सभी बच्चों को सकुशल बरामद कर उनसे पूछताछ, मेडिकल परीक्षण और आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है।
?
 
 '