Today Breaking News

गाजीपुर जिले में अवैध आरा मशीनों पर वन विभाग की कार्रवाई, प्रतिबंधित लकड़ी का भंडार जब्त

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दुल्लहपुर क्षेत्र में वन विभाग ने अवैध आरा मशीनों के खिलाफ कार्रवाई की। प्रवर्तन दल प्रभारी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में टीम ने दोपहर से शाम तक अभियान चलाया।
टीम में वन दरोगा शुभम राय, प्रद्युम्न यादव, डिप्टी रेंजर आशीर्वाद सिंह और वन रक्षक अरविंद यादव व उपेंद्र कुमार तिवारी शामिल थे।
?
छापेमारी में खालिसपुर के जितन यादव, मेहंदीपुर के सिंटू शर्मा, धामुपुर के हृदय शर्मा और छपरी के घुरा शर्मा की आरा मशीनों को निशाना बनाया गया। प्रभागीय वन अधिकारी विवेक यादव ने कहा कि जनपद में अवैध आरा मशीनों के खिलाफ अभियान जारी है। दोषी मशीन मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रवर्तन प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि छापेमारी में प्रतिबंधित, हरी और छोटी लकड़ियों का अवैध भंडार मिला है। हालांकि मौके पर कोई मशीन चालू नहीं मिली। जांच के बाद नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
?
 
 '