Today Breaking News

गाजीपुर में तापमान 40+ डिग्री तक पहुंचने की संभावना, हल्की बारिश का भी अनुमान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मौसम का मिश्रित असर देखने को मिल रहा है। आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच तेज धूप और गर्म हवाएं चल रही हैं। कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कॉलेज के मौसम विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा ने आगामी मौसम का पूर्वानुमान बताया है। 
उनके अनुसार, अगले 5 दिनों में जिले में बूंदा-बांदी से हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच सकता है। न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहेगा। पूर्वी हवाएं 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी।

?
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी। किसानों को सलाह दी गई है कि जिन्होंने रबी फसलों की कटाई और मढ़ाई कर ली है, वे अपने खेतों में गर्मी वाली गहरी जुताई करके उन्हें खुला छोड़ दें। गर्मी का असर आम जनजीवन पर भी दिख रहा है। लोग चेहरे पर कपड़ा बांधकर और छाता लेकर घर से निकल रहे हैं। दोपहर के समय सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है।
?
 
 '