Today Breaking News

गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ट्रक डिवाइडर और खड़े ट्रक से टकराया, एक की मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक दुर्घटना हुई। बिहार से बालू लेकर गोरखपुर जा रहा ट्रक हादसे का शिकार हुआ। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पोल नंबर 301 के पास ट्रक के अगले दोनों टायर फट गए। इसके बाद ट्रक डिवाइडर से टकराया। फिर वह आगे खड़े एक ट्रक से जा भिड़ा।
हादसे में ट्रक खलासी सचिन (20 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वह गोरखपुर का रहने वाला था। ट्रक चालक अरुण सिंह घायल हो गए। दुर्घटना में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
खलासी सचिन (फाइल फोटो)।
सूचना मिलते ही बचाव टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। कासिमाबाद थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 
 '