Today Breaking News

गाजीपुर में आने वाले दिनों में 42 डिग्री तक जा सकता है तापमान, बूंदाबांदी की भी संभावना

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। बादलों की आवाजाही के बीच तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है। आज का तापमान 40 डिग्री पहुंच गया। दिनोदिन बढ़ती गर्मी से लोग बेहाल है। आने वाले दिनों में भीषण गर्मी की सम्भावना जताई जा रही है।उम्मीद है कि कुछ दिन बाद मौसम एकदम साफ हो जाएगा और तापमान बढ़ेगा। इस बीच छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना भी है।
कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कालेज के मौसम विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा ने अगले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान बताते हुए कहा कि जिले में बूंदाबांदी की संभावना है। अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच सकता है। न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहेगा। पश्चिमी हवाएं 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी। तेज धूप और लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर सकते हैं। तीखी धूप से पारा लगातार चढ़ता जा रहा है।मालूम होती कुछ दिन पूर्व तेज हवाओं के साथ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई थी जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया था लेकिन अब धूप निकलने के चलते लोगों को गर्मी झेलनी पड़ रही है।
 
 '