Today Breaking News

गाजीपुर में भवन निर्माण के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से राजमिस्त्री की गई जान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र के गरूआ-मकसूदपुर गाँव में आज गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। मकान के पीलर की ढलाई के दौरान सरिया सीधा करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 35 वर्षीय राजमिस्त्री इंदल राम 35 कालूपुर की मौत हो गई। इस हादसे में 15 वर्षीय जितेंद्र यादव उर्फ जुगनू ईजरी भी झुलस गया।
इसके कारण परिजनों में कोहराम मच गया,घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। झुलसे किशोर को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया,और घटना की छानबीन में जुट गई।

मृतक के पिता कपूरचंद राम ने बताया कि इंदल उनके पांच पुत्रों में से माझिल था। वह अपने ससुराल इलाके के गरूआ- मकसूदपुर में मकान निर्माण का काम कर रहा था। कि इसी दौरान हाईटेंशन विद्युत करंट की जद में आ गया,बताया कि दस साल पहले उसकी शादी भी इसी गांव में हुई थी। इंदल के चार बच्चे हैं - दो बेटे और दो बेटियां।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज ,घटना की छानबीन की जा रही है,बताया कि झुलसे किशोर का इलाज अस्पताल में जारी है,घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। मृतक की पत्नी रमरतिया देवी और मां रूघनी देवी समेत परिवार के सभी सदस्य सदमे में हैं।
 
 '