गाजीपुर में बाइक पलटने से हादसा, एक की मौत, साथी गंभीर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के दुरहिया के समीप बाइक के अनियंत्रित होकर पलटने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनीष बिंद (23) के रूप में हुई है। हादसे में उनके साथी दीपक कुमार (24) निवासी सब्बलपुर कलां गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों युवक हामिदपुर कटहरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। दुरहिया के पास बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायल दीपक को पहले गाजीपुर और फिर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।।
मृतक के पिता रामदयाल ने बताया कि मनीष चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। मनीष का सपना था कि वह अधिकारी बनकर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन करेगा। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
मां सुलेखनी देवी समेत परिवार के सभी सदस्य सदमे में हैं। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के अनुसार, घायल दीपक की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा घटना की छानबीन में जुटी है।