गाजीपुर पिकअप ने बाइक को टक्कर मारी, मां-बेटा उछलकर दूर जा गिरे और पिकअप नहर में
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में उसीयां बड़ी नहर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बारात से लौट रही पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप नहर में जा गिरी।
जमानिया के देवैथा गांव निवासी दीपू खरवार (25) अपनी मां चिखुरी देवी (55) के साथ भदौरा जा रहे थे। उसीयां गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप नहर में जा गिरी। नहर में पानी नहीं होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई।
टक्कर के बाद बाइक सवार मां-बेटा उछलकर दूर जा गिरे। दोनों को गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दिलदारनगर थाना प्रभारी अशोक मिश्रा ने कहा कि मामला अभी संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।